How to Improve Credit Score ----CIBIL रिपोर्ट की दर्ज आपकी व्यक्तिगत जानकारी सही से चेक करे !
हो सकता हैं सिबिल रिपोर्ट में दर्शाई गयी जानकारी जेसे आपका नाम,पता,परिचय-पत्र न.,नोकरी/व्यवसाय की जानकारी आदि गलत हो! साथ ही मौजूदा या पूर्व में लिए गए LOAN/CREDIT कार्ड आदि की जानकारी को भी अच्छे से चेक करे !क्योकि ये समस्त जानकारी दूसरी BANK’S/FINANCIAL संस्थाओ द्वारा सिबिल को पहुचाये जाती हैं इसी लिए कही चुक के कारण आपका सिबिल SCORE तो नहीं कम हैं इसकी पुख्ता तोर पर जांच करे! और यदि ऐसी किसी चुक के कारण आपका सिबिल SCORE खराब हैं तो आप CIBIL को इसके सुधार के लिए तुरंत आवेदन करे यदि यह चुक सही हैं तो पूर्व में लिए गए LOAN के आधार पर LOANदाता गलती स्वीकार करता हैं तो सिबिल भी इसको ठीक करेगा ! जिससे आपके CREDIT SCORE में बढ़ोतरी की संभावना हैं! यदि पूर्व का LOANदाता इस त्रुटी को स्वीकार नहीं करता तो आप सीधे उसी BANK’S/FINANCIAL संस्था के पास जा कर इसकी शिकायत कर सकते हैं!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें