लोन की किस्त के 10% के बराबर एक SIP( सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान) शुरू करके आप अपनी सम्पूर्ण किश्तों को रिकवर कर सकते हैं! जिससे आपके इस इन्वेस्टमेंट से ऋण चुकाने का बोझ थोड़ा कम हो जाएगा!
यह लेख अवश्य पढ़े ---घर बनाना हुआ आसान-अब ले सकते हैं PF खाते से लोन
आप कभी भी होम लोन का प्री पेमेंट करने में जल्दबाजी न करे! यदि आप इसे मानसिक तनाव समझते हैं या फिर लोन को खराब रूप में देखते हैं तो जरा सोचें कि जो घर आपने बनाया या खरीदा है क्या वह आप खरीद पाते? यदि मौजूदा होम लोन आसानी से उपलब्ध नहीं होता तो? लोन हमेशा एक अच्छी योजना होती हैं बशर्ते हम उसे किस नजर से देखते हैं !लेकिन कर्ज मुक्त होना भी सबसे अच्छा विकल्प हैं यदि आपके पास पर्याप्त धन हैं और उपर उल्लेखित सभी बिन्दुओ पर आपने गोर किया हैं तो ! यकीनन कर्ज मुक्त एक प्रकार से आर्थिक आजादी हैं लेकिन इस आजादी को सही तरीके से और योजनारूप में प्राप्त करे!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें